; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग पर जांच में ढिलाई बरतने का आरोप

पुजा गुप्ता, आनी
आनी खंड की पलेही पंचायत के सीनियर सेकेंडरी स्कूल तांदी में स्कूल के अध्यापक की ओर से बोर्ड की अनुपूरक परीक्षा के प्रश्नपत्र खुद तैयार कर परीक्षा करवाने के मामले में शिक्षा विभाग जांच में ढिलाई बरत रहा है। इससे अभिभावकों में रोष है।
पलेही पंचायत के प्रधान लाल ¨सह ने विभाग पर राजनीतिक दबाव में आने का आरोप लगाया है। पंचायत प्रधान लाल ¨सह ठाकुर का कहना है कि एसएमसी ने उक्त अध्यापक के तबादले की मांग भी की है। तबादला चार-पांच बार हुआ भी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते निवर्तमान विधायक खूब राम आनंद ने खुद ही तबादला करने व रोकने के डीओ नोट जारी किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मिलीभगत के चलते ने तो शिक्षा विभाग जांच पूरी कर रहा है, न ही अध्यापक का तबादला किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा निदेशक से जांच जल्द पूरी करने व अध्यापक का तबादला करने की मांग की है।
---------------------
क्या है मामला
पूर्व में एसएमसी के प्रधान संसार ¨सह चौहान व पलेही पंचायत प्रधान लाल ¨सह ठाकुर ने अक्टूबर 2016 को शिक्षा निदेशक को एक शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें कहा गया था कि सितंबर, 2016 में तांदी स्कूल में हुई अनुपूरक परीक्षा में जीव विज्ञान के अध्यापक ने बोर्ड को डिमांड भेजकर प्रश्नपत्र मंगवाने की बजाय खुद ही प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा करवा दी। उनकी शिकायत पर जांच हुई भी। रिपोर्ट तैयार हुई, चार्जशीट तैयार हुई, रिपोर्ट महीना भर पहले उच्च शिक्षा निदेशक तक पहुंच भी गई, लेकिन बावजूद इसके एक साल बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
----------------
हमें शिकायत मिली थी और विभाग ने विभागीय नियमों के अनुसार जांच करवाई थी। इसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेज दी गई है।

- नवीन कुमार, अधीक्षक शिक्षा उपनिदेशालय जिला कुल्लू

UPTET news