हिमाचल के सरकारी
स्कूलों में नौवीं से जमा दो कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकार
आईआईटी, जेईईई और नीट की मुफ्त कोचिंग दिलाएगी। शिक्षा विभाग ‘क्वेश्चन
बैंक’ तैयार करेगा, जिससे स्वयं सिद्धम पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
इस पहल से विद्यार्थियों को
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भारी भरकम फीस चुकाने से छुटकारा मिल
जाएगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्वयं सिद्धम पोर्टल पर
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी मैटीरियल और ‘क्वेश्चन बैंक’ दिया जाएगा।
विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षकों से सवाल- जवाब कर सकेंगे।
नौवीं से ही विद्यार्थियों को जमा दो कक्षा के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। स्वयं सिद्धम पोर्टल से इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक घनश्याम चंद ने बताया है कि ‘क्वेश्चन बैंक’ तैयार करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
नौवीं से ही विद्यार्थियों को जमा दो कक्षा के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। स्वयं सिद्धम पोर्टल से इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक घनश्याम चंद ने बताया है कि ‘क्वेश्चन बैंक’ तैयार करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।