; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक नौ को

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की राज्यस्तरीय बैठक नौ दिसंबर को बीआरसी भवन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना में होगी। इसमें डीएलएड कोर्स की 2017 तक नियुक्त सभी सीएंडवी अध्यापकों को छुट देने के बारे में रणनीति तैयार की जाएगी।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग डीएलएड कोर्स में पंजीकरण के लिए एनओआइएस का पोर्टल बार-बार खुलवाकर अध्यापकों पर डीएलएड करने के लिए दबाव बना रहा है। इसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। जब आरएंडपी रुल्ज में डीएलएड करने का कोई प्रावधान नहीं है तो फिर अध्यापकों को डीएलएड करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। सीएंडवी अध्यापक संघ ने दोबारा शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि 2017 तक नियुक्त सभी सीएंडवी अध्यापकों को डीएलएड करने के लिए बाध्य न किया जाए।

UPTET news