; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों को बड़ी राहत, NIOS ने बढ़ाई सत्यापन की तारीख

डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन के लिए नामांकन करवा चुके अप्रशिक्षित शिक्षकों का सत्यापन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ गई है। एनआईओएस ने सत्यापन की तारीख बढ़ाकर प्रदेश के 861 अप्रशिक्षित शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। प्रिंसिपलों की ओर से 30 नवंबर तक सत्यापन न करने के चलते इन शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई थी।
स्कूल प्रिंसिपलों को ऑनलाइन ही अप्रशिक्षित शिक्षकों का सत्यापन करना है। सत्यापन होने के बाद ही इन शिक्षकों का डीएलएड के लिए किया गया नामांकन मान्य होगा। एनआईओएस ने सत्यापन करने के लिए 30 नवंबर आखिरी तारीख तय की थी। हिमाचल में 861 शिक्षकों का तय तारीख तक प्रिंसिपलों ने सत्यापन नहीं किया।

ऐसे में इन शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया था। अब सत्यापन की तारीख बढ़ने से इन शिक्षकों को राहत मिली है। प्राइमरी कक्षाएं पढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने डीएलएड करना अनिवार्य किया है। 31 मार्च 2019 के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में डीएलएड किए बिना कोई भी शिक्षक प्राथमिक कक्षाओं को नहीं पढ़ा सकेगा।

स्वयं पोर्टल पर मिलेगा स्टडी मैटीरियल
डीएलएड करने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को स्टडी मैटेरियल प्राप्त करने के लिए स्वयं पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करवाना होगा। सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है।

पोर्टल पर पंजीकरण किए बिना कोई भी शिक्षक डीएलएड नहीं कर सकेगा। संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया है कि जो शिक्षक स्वयं पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाएगा, उसका डीएलएड के लिए किया गया पंजीकरण रद्द हो जाएगा।

शुल्क वापस कर दिया जाएगा। ऐसे शिक्षकों की नौकरी से भी छुट्टी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मात्र शुल्क भरने से डिप्लोमा नहीं होगा। अध्ययन करके ही डिप्लोमा मिलेगा।

ब्रिज कोर्स के पंजीकरण की भी बढ़ी तारीख
शिमला। पहली से पांचवीं कक्षा को पढ़ाने वाले वह शिक्षक जो बीएड कर चुके हैं, उन्हें डीएलएड की जगह छह माह का ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा। एनआईओएस ने ब्रिज कोर्स के लिए पंजीकरण करने की तारीख भी तीस नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है।

UPTET news