; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सीसीटीवी कैमरों में हो रही परीक्षाओं की डाईट ने की प्रशंसा

भोटा(हमीरपुर)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोटा में शिक्षण अधिगम निर्माण में किए जा रहे अभिनव प्रयासों की बुधवार को डाईट हमीरपुर ने पड़ताल कर सराहना पत्र केंद्रीय मुख्य शिक्षक संदीप कुमार को भेंट किया।
बिझड़ी खंड के चिह्नित स्कूलों में किए जा रहे नवीन कार्यों की समीक्षा कर रहे डाईट हमीरपुर प्रधानाचार्य जगदीश कौशल ने भोटा स्कूल में हो रही गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने सीसीटीवी के पहरे में परीक्षा करवा रहे इस सरकारी प्राथमिक स्कूल की सराहना की। जगदीश ने कहा कि इस स्कूल में केंद्रीय मुख्य शिक्षक संदीप कुमार ने अपने स्तर पर ही सीसीटीवी लगवाकर नकल रोकने की मुहिम को गति दी है जिससे और स्कूलों को प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजकीय प्राथमिक पाठशाला महारल, रोपड़ी, दैण, जनैहण, दख्योड़ा, दांदड़ू स्कूलों के कार्यों का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा इनकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधीश हमीरपुर को दी जाएगी।

UPTET news