इस संदर्भ में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब यह काउंसलिंग प्रक्रिया 21 अप्रैल 2018 के बाद होगी। यह पत्र प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा के पास पहुंच चुका है। पहले निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चंबा में काउंसलिंग प्रक्रिया नौ अप्रैल से 11 अप्रैल तक होनी थी। खबर की पुष्टि कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजीव पुरी ने की है।
कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजीव पुरी ने बताया कि इस बारे में विभाग को निदेशालय की ओर से पत्र मिला है। अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए नई तिथियां 21 अप्रैल के बाद निर्धारित की जाएगी।