नाहन – राज्य के दूरदराज स्कूलों में ़अध्यापकों के
रिक्त पडे़ पदों को एसएमसी के माध्यम से भरने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा
लिए गए निर्णय का प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां स्कूलों में अध्यापक
के पद भरे जाएंगे। वहीं, स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को घर-द्वार पर
रोजगार प्राप्त होगा।
इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा लगभग 19 सौ पद टीजीटी और
जेबीटी के पदों को भरने के लिए गए निर्णय से स्कूलों में रिक्त पड़े पद भरे
जाएंगे ताकि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। बलदेव तोमर ने
कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत छह माह के दौरान जनहित में लिए
गए फैसलों से लोगों को लाभ मिल रहा है और गत दिवस शिमला में हुई
मंत्रीमंडल की बैठक में किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए फल व
सब्जियों को लाने व ले जाने को मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को खेती के कार्य के लिए बिजली की दर को 65
प्रतिशत सस्ता कर दिया गया है और किसानों को अब केवल 35 पैसे प्रति बिजली
यूनिट की दर से बिल अदा करना होगा। इसके अतिरिक्त गांव-गांव में स्वास्थ्य
का अलख जगाने वाली आशा वर्करों के मानदेय को एक हजार से बढ़ाकर 1250 रुपए
किया गया है, जिससे प्रदेश में कार्यरत 7829 आशावर्कर्ज को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छोटे एवं लघु तथा मध्यम उद्योगों को
बिजली की दरों में राहत प्रदान की गई है और सरकार के इस निर्णय से अब लघु
उद्योगों के विद्युत कर को चार प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत और मध्यम
उद्योगों के विद्युत दरों को 10 प्रतिशत से सात प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से उद्यमियों की बहुत
पुरानी मांग पूरी हुई है, जिससे नए उद्योग लगाने की संभावनाएं भी बढेंगी।
बलेदव तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार अश्वासन में नहीं बल्कि काम करने में
विश्वास रखती है और इतिहास गवाह है कि जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकारें
बनीं। राज्य में विकास का एक नया अध्याय जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर
जिला का यह दुर्भाग्य है कि इस जिला से अतीत में सबसे ज्यादा विधायक
कांग्रेस पार्टी के रहे हैं और अगर इनके द्वारा कार्य किए होते तो सिरमौर
आज प्रदेश में विकास का सिरमौर होता। सिरमौर की सड़कों की हालत सबसे दयनीय
है परंतु श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अब सिरमौर पिछड़ा नहीं रहेगा
अपितु विकास का सिरमौर बनकर प्रदेश में प्रथम पंक्ति में आएगा। उन्होंने
कहा कि वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव विकास के दम पर लड़ा
जाएगा और प्रदेश से पुनः चारों लोकसभा की सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी
तथा श्री नरेंद्र मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।