हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : कैबिनेट ने शिक्षकों के लिए कुल 1880 पद भरने की मंजूरी दी। इनमें 1036 पद टीजीटी के और 844 पद जेबीटी के शामिल होंगे। इससे दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।
ये भर्ती अनुबंध आधार पर होगी। राज्य के दुर्गम और हार्ड एरिया में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद स्कूल प्रबंधन समितियों के जरिए भरने का फैसला भी सरकार ने किया है। हालांकि विपक्ष में रहते हुए भाजपा एसएमसी भर्ती का विरोध करती आई है। ये भर्ती केवल नहीं होगी, जहां स्कूल में टीचर नहीं है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय हुई एसएमसी भर्ती से इस भर्ती की प्रक्रिया जुदा होगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के अनुसार गाइडलाइंस बनेंगी और इन्हें शिक्षा विभाग अलग से जारी करेगा।
कैबिनेट ने स्कूली बच्चों के लिए लगाए गए वाहनों के लिए नई गाइडलाइंस को भी मंजूरी दी है। इनमें स्कूल बसों या अन्य गाडिय़ों में स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य होगा। 15 साल से पुरानी कोई भी गाड़ी स्कूलों के लिए काम नहीं करेगी। इमरजेंसी नंबर लगाना अनिवार्य होगा और इन वाहनों में फस्र्ट एड बाक्स भी जरूरी होगा। अपंग बच्चों के लिए भी विशेष प्रावधान इनमें होने चाहिए।