; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एसएमसी के माध्यम से भर्तियों की तो लोस चुनावों का बहिष्कार

डिडवीं टिक्कर(हमीरपुर)। जिला के टेट पास बेरोजगार शिक्षक नौकरी न मिल पाने के कारण काफी परेशान हैं। बेरोजगार शिक्षकों को नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार दुर्गम क्षेत्रों में एसएमसी से भर्ती न करें, बल्कि बैचवाइज के आधार पर टेट पास बेरोजगार शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्रों में भेजे। बेरोजगार शिक्षक अनिल ठाकुर, ममता कुमारी, नीलम, लता, राजेश धीमान, रमन कुमार, मदन धीमान, अक्षय कुमार, ललित, विजय कुमार, सतीश कुमार आदि ने कहा कि वह शपथ लेकर पांच वर्षों तक दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं।
इससे पहले भी सरकार एसएमसी से भर्तियां कर चुकी है, जो कि टेट पास बेेरोजगार शिक्षकों से अन्याय है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से बेरोजगारों से ऐसा अन्याय न करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार टेट पास शिक्षक पिछले 15 से 20 वर्ष पहले बीएड किए हुए हैं, सरकार द्वारा कभी टेट, कभी कमीशन थोपा जा रहा है। उन्हें सड़कों पर लाने के लिए मजबूर न करें, अन्यथा 2019 के लोकसभा चुनावों को बहिष्कार किया जाएगा। बेरोजगार शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा चेहेतों को नौकरी देने लिए ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने अगर यह नीतियां बंद नहीं की गई तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

UPTET news