तय किए रोस्टर के मुताबिक अनुसूचित जाति के दस पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य से 6, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से 2, आईआरडीपी से दो भरी जाएगी। अनुसूचित जन जाति श्रेणी से दो सीटें भरी जानी हैं जो इस श्रेणी के सामान्य वर्ग से ही भरी जाएगी। बैच वाइज भर्ती की इस प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग से आठ सीटें भरी जानी है। इनमें सामान्य वर्ग से छह, भूतपूर्व सैनिक से एक, आईआरडीपी श्रेणी के पात्र उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे।
यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता शर्तें- मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंक के साथ जमा दो की परीक्षा पास हो। स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध संस्थान से जेबीटी कोर्स किया हो, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चत्तर माध्यमिक या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा/ 45 फीसदी अंक के
साथ उच्चत्तर माध्यमिक या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ उच्चत्तर माध्यमिक या समकक्ष चार वर्षीय प्रारंभिक शास्त्र में स्नातक (बीएलडी) और टेट पास होना चाहिए।