राज्य के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द ही शिक्षकों की तैनाती होगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी टीचरों के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग में जेबीटी के 700 पदों को भरा जाएगा। इनमें 350 पद बैच वाइज और 350 पद राज्य कर्मचारी चयन आयोग के भरे जाने हैं। मंगलवार को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जम्वाल ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। निदेशक ने मंगलवार को काउंसलिंग का शैड्यूल जारी कर दिया है।
पहली बार बैच वाइज आधार पर होगी:: जेबीटी शिक्षकों की भर्तियों का मामला पिछले काफी समय से कोर्ट में विचाराधीन था। शिक्षा विभाग ने पिछले साल टेट मेरिट के आधार पर जेबीटी के 700 पद भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। सभी जिलों में काउंसलिंग की गई। परिणाम घोषित होने से पहले मामला प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट पहुंच गया। सरकार ने कोर्ट में कई बार परिणाम घोषित करने की मंजूरी देने की गुहार लगाई लेकिन कोर्ट ने सरकार के ही नियमों का हवाला देते हुए रोक लगाई थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जेबीटी भर्ती के लिए नए सिरे से नियम बनाए।
9 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग
पहली बार बैच वाइज आधार पर होगी भर्ती
किस जिले में कब होगी काउंसलिंग
जिला पद काउंसलिंग डेट
बिलासपुर 78 12 जुलाई
चंबा 86 11 जुलाई
हमीरपुर 36 18 जुलाई
कांगड़ा 64 17 जुलाई
कुल्लू 30 19 जुलाई
लाहुल स्पीति 10 21 जुलाई
मंडी 148 9 जुलाई
शिमला 90 10 जुलाई
सिरमौर 66 16 जुलाई
सोलन 70 13 जुलाई
ऊना 22 20 जुलाई
उप शिक्षा निदेशक करेंगे काउंसलिंग: जेबीटी का जिला कैडर है। बैच वाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग जिला स्तर पर होगी। डिप्टी डायरेक्टर कार्यालयों में यह काउंसलिंग की जाएगी। डिप्टी डायरेक्टर काउंसलिंग की सारी प्रक्रिया को पूरी कर चयनित अभ्यार्थियों की सूची तैयार करेंगे।
700 पदों को भरने की प्रक्रिया
जेबीटी के 700 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 350 पद बैच वाइज आधार पर भरे जाएंगे। इसके लिए जिलावार शैड्यूल जारी कर दिया गया है। रोहित जम्वाल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा