संवाद सहयोगी, सलूणी : उच्च पाठशाला भिद्रोह में शिक्षकों की कमी को
लेकर स्कूल प्रबंधन समिति व विद्यार्थी तीन दिन से हड़ताल पर हैं। शुक्रवार
को भी स्कूल में कोई बच्चा पढ़ाई करने के लिए नहीं आया। स्कूल में एक
एकलौते शिक्षक व अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे।
स्कूल में बीते
लंबे समय से बीएससी नॉन मेडिकल, मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पैट,
टीजीटी आर्ट्स तथा मुख्य अध्यापक का पद रिक्त चल रहा है । इस कारण स्कूली
बच्चों ने स्कूल प्रबंधन समिति के आह्वान पर हड़ताल कर दी है।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताजदीन ने बताया कि स्कूल में 62
विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। लंबे समय में स्कूल में शिक्षकों की तैनाती
नहीं की गई है। कई बार शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार को जानकारी दी गई,
लेकिन स्कूल में स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है। पूर्व सरकार ने स्कूल को
अपग्रेड तो कर दिया, लेकिन स्टाफ की तैनाती नहीं की गई थी। इस कारण स्कूल
एक शिक्षक के सहारे चल रहा है। कई बार जब एक शिक्षक को जरूरी काम पड़ जाता
है तो बच्चे मिड डे मील ग्रहण करके लौट जाते हैं। स्कूल प्रबंधन समिति ने
चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो वह स्कूली
बच्चों के साथ सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की
जिम्मेदारी होगी।