; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक 2 सितंबर को हमीरपुर में

हमीरपुर। प्रदेश भर के कंप्यूटर शिक्षक 2 सितंबर रविवार को 11 बजे राजकीय बाल विद्यालय हमीरपुर में बैठक कर आगामी रणनीति तय करेंगे। इस बैठक के लिए प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 1456 कंप्यूटर शिक्षकों को निमंत्रण दिया गया हैं।
प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रोशन मेहता, महासचिव राकेश शर्मा, विशाल शर्मा, नीरज गौतम, राजेश पटियाल, सुनील शर्मा, वीरेंद्र शर्मा और अनिल कुमार ने कंप्यूटर शिक्षकों पर पिछले 20 वर्षों से लगातार हो रहे शोषण पर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है।
भाजपा की पूर्व सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों के लिए नीति निर्धारण की बात कही थी और वर्तमान भाजपा सरकार ने भी विजन डाक्यूमेंट में फिर से कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने के लिए नीति बनाने को आश्वस्त किया है। लेकिन, नीति बनाने पर आज तक कोई भी काम नहीं चला है। कंप्यूटर शिक्षक अपनी समस्याओं से राज्य सरकार को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन, आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। न तो कंप्यूटर शिक्षकों को छुट्टियां होती हैं और न ही समय पर वेतन मिलता हैं। कंप्यूटर शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से सभी शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से वरीयता के आधार पर शिक्षा विभाग में समायोजित करने की गुहार लगाई है।

UPTET news