; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षा विभाग स्कूलों में एक्स सर्विसमैन कोटे से भरे जाएंगे शिक्षकों के 375 पद

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग स्कूलों में एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत शिक्षकों के 375 पद भरने जा रहा है। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही विभाग इन पदों को अधिसूचित करेगा। इसके बाद जिलों को यह पद भरने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
सूत्रों की मानें तो विभाग मिडल व हाई स्कूलों में खाली पड़े पदों पर इस कोटे के तहत भर्तियां करने जा रहा है। इसमें टी.जी.टी. आर्ट्स, मैडीकल व नॉन-मैडीकल के पद शामिल हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने बताया कि शिक्षा विभाग एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत 375 पद भरने जा रहा है। इन पदों को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा। इसके बाद इसमें भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

दूरदराज क्षेत्रों में दी जाएगी नियुक्ति
जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से भरे जाने वाले इन पदों पर शिक्षकों को ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे स्कूल जहां शिक्षकों की खासी कमी है, वहां इन्हें तैनाती दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक चम्बा, सिरमौर, कुल्लू, शिमला व किन्नौर जिला में इस दौरान शिक्षकों की खासी कमी है। स्कूलों में 10वीं कक्षा का परिणाम ठीक न आने का कारण भी शिक्षकों की कमी है। अब शिक्षा विभाग इसी कमी को दूर करने में लगा है। इससे पूर्व विभाग ने 1500 से ज्यादा टी.जी.टी. व जे.बी.टी. शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जबकि इस दौरान पी.जी.टी. के पद भी भरे जा रहे हैं। 

UPTET news