; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

टीजीटी मेडिकल और साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी साइंस के 95 पदों और फोरेंसिक साइंस विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के एक पद को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

आयोग ने पोस्ट कोड 633 के तहत टीजीटी साइंस और साइंटिफिक असिस्टेंट के पद भरने के लिए सितंबर 2017 में आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 8 जुलाई 2018 को छंटनी परीक्षा का आयोजन किया। इसमें 5218 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

790 अभ्यर्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे। आयोग ने मेरिट के आधार पर पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए 312 अभ्यर्थियों का चयन किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने पोस्ट कोड 590 के तहत निदेशालय फोरेंसिक साइंस विभाग मे साइंटिफिक असिस्टेंट के एक पद

को भरने के लिए 30 मई 2018 को छंटनी परीक्षा और 14 अगस्त को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया। मेरिट के आधार पर रोलनंबर 590000066, आशीष कुमार शर्मा का चयन इस पद के लिए हुआ है।

UPTET news