790 अभ्यर्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे। आयोग ने मेरिट के आधार पर पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए 312 अभ्यर्थियों का चयन किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने पोस्ट कोड 590 के तहत निदेशालय फोरेंसिक साइंस विभाग मे साइंटिफिक असिस्टेंट के एक पद
को भरने के लिए 30 मई 2018 को छंटनी परीक्षा और 14 अगस्त को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया। मेरिट के आधार पर रोलनंबर 590000066, आशीष कुमार शर्मा का चयन इस पद के लिए हुआ है।