; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीजीटी बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू

हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग में 465 पदों को भरने के लिए यह साक्षात्कार प्रक्रिया 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगी। टीजीटी आर्ट्स के साक्षात्कार 13 सितंबर को, टीजीटी नॉन मेडिकल के 14 और टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार 15 सितंबर को उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में होंगे।

टीजीटी आर्ट्स के सर्वाधिक 292 पद भरे जाएंगे। जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल के 107 पद और टीजीटी मेडिकल के 66 पद भरे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों का बीएड और टेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। टीजीटी आर्ट्स सामान्य वर्ग वर्ष 2000, बीपीएल 2001, स्वतंत्रता सेनानी वार्ड 2006, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ष 2003, बीपीएल ओबीसी और एससी बीपीएल 2004 बैच, जबकि एसटी बीपीएल 2006 बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल सामान्य वर्ग से वर्ष 1999, बीपीएल 2002, स्वतंत्रता सेनानी वार्ड 2006, ओबीसी 2002, ओबीसी बीपीएल 2004, स्वतंत्रता सेनानी सभी, एससी वर्ष 2005, एससी बीपीएल 2009, एसटी 2007, एसटी बीपीएल सभी पात्र होंगे। टीजीटी मेडिकल में सामान्य वर्ग से वर्ष 2000, पूर्व सैनिक कोटे से 2010, ओबीसी अनारक्षित के लिए कोई पद नहीं, ओबीसी बीपीएल 2012, ओबीसी पूर्व सैनिक 2010, एससी और एसटी अनारक्षित और बीपीएल के लिए कोई पद नहीं, जबकि एससी पूर्व सैनिक वर्ष 2015 बैच के अभ्यर्थी मान्य होंगे। कार्यकारी उपनिदेशक देशराज बरवाल ने कहा कि साक्षात्कार के लिए रोजगार कार्यालयों के माध्यम से बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं।

UPTET news