; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाला TGT शिक्षक बर्खास्त…

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर बर्खास्त कर दिया है। बुधवार को ही स्कूल के प्रिंसिपल ने आरोपी को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाया। बर्खास्त शिक्षक करीब अढ़ाई साल से स्कूल में एसएमसी के तहत पीरियड आधार पर टीजीटी (आर्टस) के पद पर तैनात था। उधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अध्ययनरत जमा दो की एक छात्रा से छेड़छाड़ कर शिक्षक ने गुरू-शिष्य की परंपरा को ही शर्मसार कर दिया। 4 मई को स्कूल के ही कमरे में ही सुबह 9 बजे के आसपास स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लीलता की तमाम हदों को पार कर दिया था। जमा दो की पीडि़त छात्रा घटना के बाद से ही गहरे सदमे में थी। पिता के घर लौटते ही पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।

बीते मंगलवार को ही चाइल्ड लाइन की टीम स्कूल में पहुंची। बुधवार को स्कूल के प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। चूंकि, यह शिक्षक एसएमसी पर सेवाएं दे रहा था। लिहाजा, रेगुलर इंप्लॉई न होने के कारण इसे बर्खास्त किया गया है। मामले की पुष्टि शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर उमेश बहुगुणा ने की है।

UPTET news