संवाद सहयोगी, अम्ब (ऊना) : अम्ब के साथ लगते एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय में छात्राओं के साथ स्कूल के ही एक प्रवक्ता द्वारा कथित तौर पर
हुई छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। आरोप लगाया है कि शिक्षक छात्राओं को
कक्षा में आपत्तिजनक तरीके से स्पर्श करता था।
मामले की गंभीरता को देखते
हुए स्कूल प्रधानाचार्य ने यौन शोषण कमेटी को मामले की जांच का जिम्मा सौंप
दिया है। वहीं शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल प्रबंधन कमेटी को इस बारे में
जल्द जांच पूरी करने के लिए कहा है जबकि मामले की लिखित में शिकायत और
रिपोर्ट प्रेषित की है। स्कूल की छात्राओं ने प्रवक्ता पर आरोप लगाया है कि
उक्त शिक्षक उनका गलत ढंग से हाथ पकड़ रहा था। स्कूल की पांच छात्राओं ने
इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की। शिकायत में इन छात्राओं ने कहा है कि उक्त
प्रवक्ता का व्यवहार असमान्य था और हरकतों से छात्राओं को डर लग रहा था।
छात्राओं की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्य ने मौखिक रूप से
शिक्षा उपनिदेशक ऊना को सूचित कर दिया है। मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि
शिक्षक की हरकतों के खिलाफ पांच छात्राओं ने शिकायत दी है। ऐसे में शिक्षा
विभाग को इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करनी होगी।
----------------------------
प्रधानाचार्य को इस बारे में लिखित रूप से सूचित करने के बारे में कहा
गया है। मामला अति गंभीर है। मामले की जल्द जांच पूरी की जाएगी। अगर
छात्राओं के आरोप सही पाए गए तो आरोपित प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की
जाएगी।
भूप¨सह ठाकुर, शिक्षा उपनिदेशक, ऊना