; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदेश सरकार कर रही शिक्षकों पर प्रयोग , मात्र कमीशन से ही हो शिक्षकों की भर्ती

मात्र कमीशन से ही हो शिक्षकों की भर्ती
महासंघ के सदस्यों ने सरकार से मांग उठाई है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कमीशन की ओर नियमित रूप से की जाए। महासंघ ने कहा कि वह ट्रांसफर एक्ट का विरोध करते हैं। अगर इस एक्ट में शिक्षकोंं को अलग से कैडर की ओर सुविधाएं दी जाएं, तो तब उन्हें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से यह एक्ट बन रहा है इससे मात्र शिक्षकों को ही परेशान किया जा रहा है।

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
प्रदेश सरकार शिक्षकों पर प्रयोग कर रही है। इससे शिक्षा का स्तर नहीं सुधारा जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने यह मामला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया है। महासंघ के संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा ने कहा कि शिक्षा पर प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन शिक्षकों पर नहीं। महासंघ ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या का कारण स्कूलों में छात्रों को आकर्षित करने के लिए नई योजना का शुरू नहीं होना बताया है।

महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा ने कहा कि स्कूलों में छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बजाय शिक्षकों पर नए प्रयोग किए जा रहे हैं, जिससे की शिक्षा व्यवस्था पर गलत प्रभाव पढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू हो जाती हैं तो इससे स्कूलों में इनरोलमेंट बढ़ सकती है।

UPTET news