लिखित परीक्षा नहीं दे पा रहे हमीरपुर जिले के स्कूलों के विद्यार्थी
निरीक्षण विंग द्वारा ली गई लिखित परीक्षा में संतोषजनक जवाब नहीं
विभाग ने ली थी प्राइमरी, मिडल और हाई स्कूलों के छात्रों की लिखित परीक्षा
निरीक्षण विंग ने संबंधित स्कूलों के प्रभारियों को सौंपी परीक्षा रिपोर्ट
बच्चों के लिखित परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिए दिए दिशा निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला हमीरपुर के स्कूलों के अधिकतर बच्चे लिखित परीक्षा नहीं दे पा रहे
हैं। शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग की ओर से ली गई विभिन्न स्कूलों की
लिखित परीक्षा में अधिकतर बच्चे फेल हो गए हैं। हालांकि, मौखिक रूप से
बच्चों का प्रदर्शन औसतन है, लेकिन लिखित परीक्षा में बच्चे संतोषजनक जवाब
नहीं दे पा रहे हैं। शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग की ओर से औचक निरीक्षण
के दौरान स्कूलों में विभिन्न विषयों से संबंधित परीक्षा ली जाती है। यह
परीक्षा लिखित और मौखिक होती है। इसमें जिला के स्कूलों के बच्चों का
प्रदर्शन उपयुक्त नहीं है। विभाग विभिन्न विषयों के पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से
संबंधित ही परीक्षा लेता है।
शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग ने विभाग
को ऐसी रिपोर्ट सौंप दी है। विभाग की ओर से संबंधित स्कूल प्रभारियों को
परीक्षा की रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं विभाग ने स्कूलों में संबंधित विषयों
के अध्यापकों को भी बच्चों के लिखित परीक्षा में प्रदर्शन को बेहतर करने के
लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि, बच्चों के लिखित परीक्षा के
प्रदर्शन में सुधार हो। इस संबंध में उपनिदेशक निरीक्षण विंग अजय पटियाल का
कहना है कि जिले के अधिकतर बच्चों का लिखित परीक्षा में जवाब संतोषजनक
नहीं पाया गया है। जबकि, मौखिक परीक्षा में बच्चे एवरेज हैं। संबंधित
स्कूलों के प्रभारियों को इस बारे में रिपोर्ट भेजकर स्थिति में सुधार के
दिशा-निर्देश दिए गए हैं।