; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

134 सहायक आचार्यों की भर्ती को एचपीयू वित्त कमेटी ने दी हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विवि वित्त कमेटी की पहली बैठक हुई। बैठक में विवि में शिक्षक  और गैर शिक्षकों के रिक्त पड़े क्लर्क के पद सृजित करने को मंजूरी दी।

साथ ही सहायक आचार्य के 134 के करीब रिक्त पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूर किया। बैठक में सरकार की ओर से वित्त सचिव अनिल खाची, विवि प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र सिंह चौहान, विवि के वित्त अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, विवि के कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. जेएस नेगी भी मौजूद रहे।

बैठक में विवि के चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को तय कोटे के तहत पदोन्नति देने, विवि के काम के बढ़े बोझ को देखते हुए क्लर्क के 50 पदों को सृजित करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी।

इसके अलावा एक कुक को नियमित करने, मेस हेल्पर को दैनिक भोगी बनाने, तीन चालकों को नियमित करने को भी बैठक में मंजूरी दी गई। कुलपति की इस पहली बैठक में आम छात्रों को राहत देने वाला बड़ा फैसला लिया गया है।

UPTET news