प्रार्थियों की ओर से दलील दी गई है कि आज तक की गई एसएमसी शिक्षकों की भर्तियों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को दरकिनार किया गया है। प्रार्थियों ने हाल ही में जारी अधिसूचना को रद्द करने और भर्ती प्रक्रिया को अंजाम न देने बाबत प्रदेश प्रशासनिक प्राधिकरण से निर्देश जारी किए जाने की गुहार लगाई है।
मंगलवार को प्रदेश सरकार इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखेगी। बता दें कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में एसएमसी से शिक्षक भर्ती करने का फैसला लिया गया है। इस भर्ती का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है।