संवाद सूत्र, नालागढ़ : एलीमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने सरकार द्वारा
जेबीटी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने पर खुशी
व्यक्त की है। नालागढ़ उपमंडल के बगबानिया में संघ की हुई बैठक में
प्रदेशाध्यक्ष गुरदेव चंदेल ने कहा कि जेबीटी शिक्षक के 772 पद बैच वाइज
भरे जा रहे हैं।
इससे जहा प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी
वहीं प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता भी बढे़गी। संघ सरकार से माग करता है कि
कमीशन के आधार पर भी शेष 772 पदों को शीघ्र भरा जाए। सरकार द्वारा जेबीटी
के 1544 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत पचास प्रतिशत
बैचवाइज व पचास प्रतिशत कमीशन के आधार पर भर्ती की जाएगी। बैचवाइज शिक्षकों
को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है। इस अवसर पर गुरचरण लाबा, राकेश
कश्यप, बलजीत सिंह, अकबर खान, सरोज कुमारी, कामीनी शर्मा, विपिन कुमार,
शक्ति सिंह, संजीवन, विनय कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।