; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा बंद होने का खतरा

शिमला
कंप्यूटर शिक्षक अब बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। कंप्यूटर शिक्षक संघ का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बजट जारी नहीं करती है तो जल्द ही शिक्षक निदेशालय का घेराव करने करेंगे। जिसके लिए वह आगामी रणनीति तैयार करने वाले है। संघ का यह भी कहना है कि यदि सरकार बजट नहीं दे सकती तो स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को बंद कर दें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो अंदोलन में शिक्षक जल्द की कक्षाओं का बहिष्कार भी कर सकते हैं।

संघ के प्रेस सचिव राजेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश के स्कूलों में कं प्यूटर शिक्षा दे रहे 1145 शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला पाया है। अब शिक्षा विभाग ने बजट में तीन करोड़ लेने के लिए प्रदेश सरकार को लिखा पत्र है। गौर हो कि प्रदेश में 89 हजाऱ छात्र नाइलेट के तहत रखे गए कंप्यूटर शिक्षकों के माध्यम से कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसमें भी छात्र 110 रुपये कंप्यूटर शिक्षा के लिए अभी भी दे रहे हैं। जिसमें एससी और बीपीएल की फीस 55 रुपये मासिक है।

क्या कहते हैं अध्यक्ष

कंप्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेमराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कं प्यूटर शिक्षकों की दोनों सरकारों ने कोई मदद नहीं की है। हालांकि इसे लेकर शिक्षा सचिव से संघ मिल चुका है जिसमें संघ को सचिव ने बजट देने के लिए मामला शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाने के लिए आश्वासन दिया है, लेकिन संघ ने साफ किया है कि प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों को साथ वादा तोड़ा जा रहा है। बहरहाल, कंप्यूटर शिक्षकों की स्थिति दयनीय है।

यह है स्थिति


जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह पहले वेतन के लिए प्रदेश सरकार ने अढ़ाई करोड़ रुपये जारी किया था, जिसमें बीते तीन माह के वेतन को निपटाया गया था अब चार महीने बीत गए हैं शिक्षकों को वेतन ही नहीं मिल पाया है। कंप्यूटर शिक्षक संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को पत्र लिखा है जिसमें कंपनी के शोषण के बारे में बताया गया है।

UPTET news