; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हमीरपुर के 50 गुरुओं का अध्यापन सही नहीं

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सरकारी स्कूलों के 50 शिक्षकों का अध्यापन निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं है। इन गुरुओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 25 फीसदी से कम रहा है। जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को सूची बनाकर शिमला निदेशालय को भेज दी है। प्रदेश शिक्षा विभाग ने खराब परीक्षा परिणाम वाले इन शिक्षकों की वेतन वृद्धि भी रोक दी है।

दसवीं और जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं में हमीरपुर जिला के 50 शिक्षकों का परिणाम 25 फीसदी से कम कर रहा है। हालांकि खराब परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोक देने पर प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संघों ने विरोध किया। शिक्षक संघों द्वारा इस फैसले को वापस लेने की मांग भी की गई है, लेकिन विभाग ने यह फैसला वापस नहीं लिया है। परीक्षा परिणाम खराब रहने को लेकर शिक्षकों को वजह भी बतानी होगी। एक शिक्षक का परीक्षा परिणाम कम रहने से पूरे स्कूल के परीक्षा परिणाम पर असर पड़ता है। शिक्षकों द्वारा अच्छे से बच्चों को ना पढ़ाना या बच्चों द्वारा सही से न पढ़ा जाना कई ऐसे कारण जिन पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है। खराब परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोक देने का फैसला अन्य शिक्षकों के लिए सबक देने का कार्य करेगा। अन्य शिक्षक इससे सीख लेंगे। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा कार्यालय हमीरपुर के अधीक्षक ग्रेड-1 विरेंद्र शर्मा का कहना है कि जिला के इस संबंधित 50 शिक्षकों की सूची बनाकर निदेशालय को भेज दी गई है।

UPTET news