शिमला –हिमाचल प्रदेश
शिक्षा विभाग के पास अभी भी 50 प्रतिशत कम रिजल्ट की रिपोर्ट कई जिलों से
नहीं आ पाई है। शिक्षा विभाग ने रिजल्ट रिपोर्ट न भेजने पर राज्य के तीन
जिलों को अंतिम वार्निंग दी है।
अंतिम वार्निंग देने के साथ ही यह भी कहा
है कि अगर अब भी दो दिनों में विभाग में जमा दो में 50 से कम रिजल्ट की
रिपोर्ट नहीं आती है, तो ऐसे में स्कूल प्रधानाचार्य और जिला उपनिदेशकों पर
कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश के तीन जिलों को
शिक्षा विभाग जल्द ही कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा है। इन जिलों ने
अभी तक 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का ब्यौरा
नहीं भेजा है, जबकि विभाग ने इन्हें गत दिनों रिमांइडर भी दिए थे। सूत्रों
की मानें, तो प्रदेश के लाहुल-स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू जिलों से अभी तक
विभाग को इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। विभाग ने इन जिलों को तीन
अक्तूबर तक उक्त रिपोर्ट निदेशालय भेजने के निर्देश दिए थे। इससे पूर्व
विभाग ने कई बार इन जिलों को इस संबंध में रिमांइडर भी जारी किए थे। बावजूद
इसके जिलों ने अभी तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में विभाग ने
अब इन जिलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है
कि शिक्षा विभाग गत अगस्त माह से इस प्रक्रिया में लगा हुआ है। सितंबर माह
में भी शिक्षा विभाग ने इन जिलों को रिपोर्ट भेजने के लिए अतिरिक्त समय
दिया था, इसके बाद विभाग ने इस अवधि को तीन अक्तूबर तक बढ़ाया था, जो अब
पूरी हो गई है। ऐसे में विभाग अब इन जिलों को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा।
उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक प्रशासनिक डा. सोनिया ठाकुर ने इसकी
पुष्टि की है।
शिक्षकों की सूची तैयार
शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा में 50
प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है। इसमें
100 से ज्यादा शिक्षक हैं, जिन पर अब विभाग जल्द ही कार्रवाई कर सकता है।
हालांकि यह मामला बाकी तीन जिलों द्वारा रिपोर्ट न देने के कारण लटका हुआ
है। विभाग के पास अभी लाहुल-स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू जिला से यह रिपोर्ट
नहीं आई है। इन जिलों से रिपोर्ट आने पर ही विभाग इसमें आगे की कार्रवाई
करेगा।