; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कैबिनेट ब्रेकिंग : हिमाचल प्रदेश में 2277 शिक्षकों की होगी भर्ती

शिमला। हिमाचल सरकार 2277 शिक्षकों की भर्ती करेगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।


कैबिनेट के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में टीजीटी, जेबीटी और शास्त्री सभी वर्गों में भर्तियों के रास्ते खुल गए हैं। कैबिनेट ने जेबीटी के 671, टीजीटी के 835, शास्त्री के 375 और लैंग्वेज वर्ग में 396 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है।

आपको बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी से जुड़े जनहित मामले में शिक्षा सचिव को आदेश जारी करते हुए कहा था कि कोर्ट के सामने एक टाइम शेड्यूल दें, जिसके अंदर नियमित शिक्षकों की भर्ती कर ली जाएगी। जस्टिस सूर्य कांत और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की बेंच ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान शिक्षा सचिव द्वारा दायर शपथ पत्र का अवलोकन करने के बाद आदेश पारित किए थे।

UPTET news