; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक है नहीं कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई

स्वारघाट(बिलासपुर)। स्वारघाट प्राथमिक शिक्षा खंड में दर्जनों स्कूल ऐसे हैं जो केवल मात्र एक अध्यापक के सहारे चल रहे हैं। वहीं बताते चलें कि स्वारघाट प्राथमिक शिक्षा खंड में इस समय कुल 64 पद शिक्षकों के पिछले लंबे अरसे से खाली पड़े हुए हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है।

शिक्षक संघ स्वारघाट के प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि इस समय शिक्षा खंड स्वारघाट में शिक्षकों के कुल 64 पद खाली हैं जिनमें जेबीटी शिक्षकों के 56 पद और 4 पद केंद्र मुख्य शिक्षक के एवं 4 पद मुख्य शिक्षकों के रिक्त चल रहे हैं। सत्र समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुका है, वहीं बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं सिर के ऊपर है लेकिन पाठशालाओं में अध्यापक ही नहीं है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
शिक्षक संघ ने सरकार एवं उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर से जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति सूची एवं मुख्य शिक्षकों, केंद्र मुख्य शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके।
प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट के प्रधान रणजीत सिंह ठाकुर, महासचिव रोशनलाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महिला विंग की अध्यक्षा मनोरमा देवी, महासचिव रचना देवी, दीप कुमार शर्मा, रमेश कुमार, मुख्य संरक्षक चंद्रकांता शर्मा एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों ने स्वारघाट शिक्षा खंड में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को जल्द भरने की मांग की है।
इस मामले पर जिला बिलासपुर के उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा रविंद्र सिंह से बताया कि उक्त मामला शिक्षा महकमे के ध्यान में है। जल्द ही शिक्षकों के रिक्त चल रहे पदों को भर दिया जाएगा।

UPTET news