हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का नया कुलपति कौन होगा, इस पर फैसला होना
बाकी है। इसका विवि के कर्मचारियों और छात्रों को भी बेसब्री से इंतजार है।
नए कुलपति और नई सत्तासीन हुई प्रदेश सरकार के समक्ष विवि के विभागों,
अपने संस्थानों में सालों से रिक्त चल रहे और सेवानिवृत्ति के कारण खाली
हुए शिक्षकों (सहायक और सह आचार्य) के पदों को भरने की प्रक्रिया अब नए
सिरे से शुरू करनी पड़ सकती है।