राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में करीब आठ हजार शिक्षक ऐसे हैं जो जुगाड़ के सहारे कई वर्षो से घर के 25 किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूलों में डटे हुए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के आदेश के बाद तैयार की गई प्रारंभिक रिपोर्ट में घर के पास डटे हुए शिक्षकों का यह आंकड़ा सामने आया है। शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक रिपोर्ट को सचिवालय में शिक्षा सचिव को भेज दिया है।