राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में पीटीए, पैरा और पैट
के अच्छे दिन आने वाले हैं। इस अस्थायी शिक्षकों का 'वनवास' खत्म होगा।
राज्य सरकार इन्हें नियमितीकरण का तोहफा देने की तैयारी में हैं। इससे
10390 परिवारों को राहत मिलेगी। इस सिलसिले में शीतकालीन सत्र में विधेयक
लाया जाएगा। इसके प्रारूप को कैबिनेट बैठक में शामिल किया जाएगा। 20 नवंबर
की बैठक में इस पर चर्चा नहीं हो पाई थी।