; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

आचार संहिता के बाद ही मिलेगी शारीरिक शिक्षकों को नियुक्‍ित

कांगड़ा, जेएनएन। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया के तहत लिए गए साक्षात्कार का परिणाम लटक गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग अब चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद ही साक्षात्कार का परिणाम घोषित करेगा।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया के तहत पद भरने की प्रक्रिया शुरू की है। रोजगार कार्यालय से पात्र बेरोजगारों के नाम हासिल करने के बाद विभाग ने बीते माह बाकायदा उपनिदेशक कार्यालय में साक्षात्कार भी आयोजित कर दिया है। लेकिन इससे पहले कि शिक्षा विभाग बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करता प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

23 मई तक प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी। इस अवधि में शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया की शेष औपचारिकताओं को तो पूरा कर लेगा लेकिन परिणाम घोषित नहीं कर सकेगा। लिहाजा नौकरी की राह ताक रहे बेरोजगारों को अब प्रदेश में चुनाव आचार संहिता खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा।

UPTET news