; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पीटीए ने नियमित शिक्षकों के बराबर मांगा वेतन

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : प्रदेश पीटीए संघ ने प्रदेश सरकार से नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन देने की मांग की है। जबकि प्रदेश मुख्यमंत्री ने 9 फरवरी को पेश किए गए बजट में यह घोषणा की थी, लेकिन इस
सरकार ने अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है, जिससे प्रदेश के 5000 अनुबंध (पीटीए) शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष है। हिमाचल प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ (पीटीए) के प्रदेशाध्यक्ष बोविल ठाकुर एवं उपाध्यक्ष व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला भंडारी ने कहा 9 फरवरी को बजट सत्र में पीटीए शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन देने की घोषणा की गई है, जिस पर उन्होंने सरकार से जल्द अधिसूचना जारी करने की मांग की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके लगभग 5000 अनुबंध (पीटीए) को नियमित शिक्षक के बराबर सभी वित्तीय लाभ, जिसमें न्यूनतम पे बैंड, ग्रेड पे, महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की है। उन्होंने मांग की सरकार जल्द ही इस पर अधिसूचना जारी कर हजारों पीटीए शिक्षकों को राहत प्रदान करें।

UPTET news