; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बिना शिक्षक चल रहे स्कूलों में SMC करेगा भर्ती, शिक्षा विभाग ने सभी उपनिदेशकों को दिए निर्देश

प्रदेश में शिक्षकों की कमी को देर करने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां यानी एसएमसी शिक्षकों की भर्ती करेगी। जिन जनजातीय इलाकों के स्कूल में तीन माह से शिक्षक नहीं है वहां एसएमसी के तहत भर्ती की जाएगी। उच्चशिक्षा विभाग ने सभी डिप्टी डायरेक्टर्स से एसएमसी को अपने स्तर पर शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

     इसमें कहा गया है कि जब तक शिक्षकों के पद आरएंडपी रूलस के तहत नहीं भर दिए जाते, तब तक एसएमसी स्कूलों में शिक्षकों को नियुक्त करेगी। अधिूसचना के मुताबिक जनजातीय इलाकों में तीन माह और अन्य इलाकों के स्कूलों में छह माह से रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने का अधिकार एसएमसी के पास रहेगा।

 प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से ये निर्देश सभी उपनिदेशकों को दिए गए हैं। ये कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी न हो। दरअसल प्रदेश के स्कूलों में खाली पदों को लेकर पिछले दिनों कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था।

UPTET news