हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 1018 टीजीटी को रिक्त पदों पर
नियुक्तियां दे दी हैं। ये पद टीजीटी नान-मेडिकल, मेडिकल और कला के भरे गए
हैं। बैचवाइज कुल 340 पदों को भरा गया है। इन टीजीटी पदों में कला के 489
पदों को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरा गया हैं।
टीजीटी नान-मेडिकल के 189 पद भरे गए हैं। वहीं टीजीटी कला के 199, टीजीटी
नान-मेडिकल के 127 पद और टीजीटी मेडिकल के 340 पदों को बैचवाइज भरा गया
है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने नवनियुक्त शिक्षकों की सूची
जारी कर दी है।