; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोपी शिक्षक पर एफआईआर

डिग्री कॉलेज बिलासपुर में छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोपी संगीत विभाग के शिक्षक पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर भादंसं की धारा 354 (ए), 354 (डी) और 509 के तहत मामला दर्ज किया है।

बीते बुधवार को कॉलेज में यौन उत्पीड़न समिति के समक्ष छात्रा के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन भी किया था।

न्याय की उम्मीद न मिलने के बाद बुधवार देर शाम पीड़ित छात्रा और कुछ अन्य छात्र और बीडीसी सदस्य (गाहर) मनीष गर्ग एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा से मिलने पहुंचे थे।

छात्रा ने एसपी को आपबीती सुनाकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था। साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले से जुड़े सभी सबूतों को पुलिस कब्जे में लेगी और फोन कॉल की रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

UPTET news