; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

269 टीजीटी व लेक्चरर पदोन्नत, बने मुख्य अध्यापक

 जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश सरकार ने 269 टीजीटी और लेक्चरर को पदोन्नति का तोहफा देकर मुख्य अध्यापक बनाया है। पदोन्नति के साथ ही इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी है। शिक्षकों को 31 दिसंबर तक नए पदों पर ज्वाइन करना होगा। यदि वे तय समय पर ज्वाइन नहीं करते हैं तो उनकी पदोन्नति को विड्रो (वापस) कर दिया जाएगा। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

शिक्षक पिछले काफी समय से पदोन्नति की राह ताक रहे थे। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पिछले दो साल से पदोन्नति नहीं हो पा रही थी। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि पंचायत चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता से पहले पदोन्नति की इस फाइल को क्लीयर करें। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद विभाग ने इसकी सूची जारी कर दी है।

-------------------

अब टीजीटी से लेक्चरर पद की निकलेगी सूची

शिक्षा विभाग में 1100 के करीब पदोन्नतियां होनी हैं। मुख्य अध्यापकों के बाद अब टीजीटी से लेक्चरर पदोन्नत होने हैं। इसके अलावा जेबीटी से टीजीटी की भी एक और सूची जारी होनी है।

-----------------

दो साल से पदोन्नतियों का मामला लंबित पड़ा हुआ था। इस मामले को शिक्षा मंत्री, सचिव शिक्षा और निदेशक के समक्ष उठाया गया था। पदोन्नति सूची जारी करने के लिए एसोसिएशन समस्त शिक्षकों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करती है।

-चितरंजन काल्टा, अध्यक्ष पीजीटी एसोसिएशन

------------

स्कूल में दो-दो मुख्य अध्यापक

प्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर दो-दो मुख्य अध्यापकों को तैनात कर दिया गया है। यानी इन स्कूलों में पहले से मुख्य अध्यापक का पद भरा था और विभाग ने पदोन्नति के बाद नई नियुक्ति भी यहीं पर दी है। शिक्षकों को अब अपने स्टेशन को बदलने के लिए निदेशालय के चक्कर काटने पड़ेंगे। यदि किसी स्कूल में पहले से मुख्य अध्यापक का पद भरा हुआ है और वहां पदोन्नति के बाद भी शिक्षक भेजा गया है तो इसकी जांच की जाएगी। इन आदेशों को बदला जाएगा, ताकि शिक्षक समय पर ज्वाइनिग दे सकें।

-डा. अमरजीत शर्मा, निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग

------------

85 टीजीटी को दी नियुक्ति

जागरण संवाददाता, शिमला : शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में 85 टीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति दी है। ये शिक्षक कला और विज्ञान संकाय के हैं। ये नियुक्ति वार्ड एक्ससर्विसमैन कोटे के तहत अनुबंध आधार पर की गई है। इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। नियुक्त हुए शिक्षकों को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। टीजीटी आ‌र्ट्स के 45, टीजीटी नॉन मेडिकल के 25 और टीजीटी मेडिकल के 15 शिक्षकों को नियुक्त किया है।

UPTET news