; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जयराम बोले : एसएमसी के तहत तैनात 2555 शिक्षकों की सेवा रहेगी बरकरार

 मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि प्रदेश भर में एसएमसी के तहत तैनात 2555 शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखा जाएगा। उनके स्थान पर किसी भी अन्य शिक्षक को तैनाती नहीं दी जाएगी। यह

बात उन्होंने आज बल्हघाटी के डडौर में हिप्र शिक्षक महासंघ (himachal teacher association) के प्रांत अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही। जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सरकार इनके बारे में पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि पहले एमएससी शिक्षकों के स्थान पर अन्य शिक्षकों को तैनाती दे दी जाती थी। जिससे उन पर रोजगार का संकट पैदा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा। ताकि इस वर्ग पर कोई आंच न आए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सीएम का कांग्रेस पर निशाना, कहा- विपक्ष तो ऐसे बोल रहा है कि कोरोना जयराम लेकर आया है


वहीं, सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष शिक्षक महासंघ ने अपनी जो भी मांगे रखी। उन्हें लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने मंच से कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर को एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के सभी वर्गों की मांगों को सुनने और उन्हें सरकार के समक्ष रखने के निर्देश जरूर दिए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठन मंत्री पवन मिश्रा और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

UPTET news