; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

इतना गुस्सा सेहत और शिक्षा के लिए ठीक नहीं: अधूरा कार्य दिखाने पर भड़के शिक्षक, फाड़ दिया वर्क बुक

 चंबा। हिमाचल प्रदेश (Himachal) के चंबा जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। चंबा के खज्जियार में कक्षा में अधूरा कार्य दिखान पर शिक्षक (Teacher) महोदय भड़क गए। उन्होंने आवेश में आकर छात्र की वर्क बुक फाड़ दी। वहीं, शिक्षक की इस हरकत का छात्रा पर बुरा प्रभाव पड़ा है। छात्रा ने तीन दिन तक खाना नहीं खाया। घटना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह की बतायी जा रही है।

मानसिक रूप से छात्रा हुई परेशान

बताया जाता है कि मास्टर साहब ने भरी क्लास में सबके सामने नौवीं की छात्रा की वर्क बुक फाड़ दी। इसके बाद से छात्रा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। स्कूल से घर आने के बाद माता-पिता से भी ज्यादा बात नहीं करती। उसकी हरकतों में बदलाव देखने के बाद परिजनों ने उससे वजह पूछी। जिसके बाद छात्रा ने पूरी कहानी बताई। इधर, पिता ने संबंधित अध्यापक को फोन कर पूछा तो संतुष्ट जवाब नहीं मिला ।

कार्रवाई की मांग

जिसके बाद बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति की उपस्थिति में अभिभावक प्रधानाचार्य से मिले और छात्रा से किए गए व्यवहार को लेकर कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रिंसिपल ने अध्यापक को भी बुलाया गया। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामले की सुनवाई की गई।छात्रा के पिता त्रिलोक कुमार ने बताया कि कक्षा में दिए जाने वाला कार्य पूरा विद्यार्थियों का कर्तव्य है, लेकिन कार्य अधूरा होने पर अध्यापक का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। गलती होने पर डांटना आवश्यक है, लेकिन बच्चे को मानसिक रूप से परेशान करना सही नहीं है।

हिदायत देकर छोड़ दिए गए अध्यापक महोदय

वहीं, मामले पर अभिभावक खरैती राम, चमनलाल और आत्मा राम ने बताया कि उनके बच्चों की भी वर्क बुक फाड़ी गई है। अगर बच्चों ने कोई गलत कदम उठाया तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अध्यापक की होगी। प्रधानाचार्य जेएस कालिया ने बताया कि अध्यापक को निर्देश दिए हैं कि वह इस तरह की घटना दोबारा ना दोहराएं। नहीं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news