; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हिमाचल सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, कौन से पद भरे जाएंगे, जानें यहां

 धर्मशाला । सरकारी नौकरी (goverment job)की तलाश में बैठे युवाओं के लिए यह खबर खुशखबरी (good news) लेकर आई है। हिमाचल सरकार कालेजों में सहायक प्रवक्ताओं के 555 पदों को जल्द भरने जा रही है। इन पदों को भरने के लिए सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है। इसी के साथ कालेजों में अधीक्षक ग्रेड-2 के 50 पद और सीनियर असिस्टेंट के 150 पदों को भी जल्द भरा जाएगा।

यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा में नियम 324 के तहत हुई चर्चा के जवाब में कही। शिक्षा मंत्री (education minister)ने सलूणी, तेलका और भलेई के कालेजों में शिक्षक और गैर शिक्षकों के अधिक पद खाली होने पर चिंता जताई और विधायक आशा कुमारी को आश्वस्त किया कि जैसे ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगीए चंबा (chamba) के इन कालेजों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। मंत्री ने कहा कि सलूणी कालेजों में शिक्षकों के 10 में से 8 पद खाली है।

इसी तरह गैर शिक्षकों के 24 में से 13 पद रिक्त चल रहे हैं। यहां तक कि कालेज में प्रधानाचार्य का पद खाली है। तेलका कालेज में 7 में से 3 पद शिक्षकों के खाली है, जबकि नॉन टीचिंग स्टाफ के 10 में से 7 खाली है। भलेई कालेज में शिक्षकों के सभी 7 पद खाली है। गैर शिक्षकों के 3 पद खाली है। मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग को यहां पर अस्थाई तौर पर शिक्षकों की व्यवस्था के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही यहां पर शिक्षकों के खाली पदों को भर दिया जाएगा।

UPTET news