हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अवकाश को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों ने इस शैक्षणिक सत्र में पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश ले लिया है, उन्हें अब शीतकालीन अवकाश का लाभ नहीं दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, ऐसे शिक्षक शीतकालीन छुट्टियों के दौरान अवकाश पर नहीं रहेंगे, बल्कि उन्हें शीतकालीन स्कूलों में शैक्षणिक कार्य के लिए तैनात किया जाएगा। यह फैसला प्रदेश में पढ़ाई व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
विभाग का कहना है कि यदि किसी शिक्षक का तबादला ग्रीष्मकालीन क्षेत्र से शीतकालीन क्षेत्र में हुआ है और उसने पहले ही गर्मियों की छुट्टियां ले ली हैं, तो वह जनवरी से फरवरी के बीच होने वाले शीतकालीन अवकाश का हकदार नहीं होगा।
शीतकालीन अवकाश के दौरान केवल वही शिक्षक छुट्टी पर रहेंगे जिन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं लिया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और सभी जिला उपनिदेशकों को इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस निर्णय से प्रदेश के कई शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है, जबकि शिक्षा विभाग इसे छात्रों के हित में जरूरी कदम बता रहा है।