; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्कूल का दर्जा बढ़ा, सुविधाएं नहीं: शिक्षकों की कमी और भवन अभाव से जूझ रहे रूपी स्कूल के छात्र

 रामपुर बुशहर क्षेत्र के दुर्गम गांव रूपी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। विद्यालय का दर्जा तो वरिष्ठ माध्यमिक तक बढ़ा दिया गया, लेकिन न तो आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति हुई और न ही पर्याप्त भवन की व्यवस्था की जा सकी।

विद्यालय में कई महत्वपूर्ण पद वर्षों से खाली पड़े हैं। प्राचार्य, संस्कृत शिक्षक, भाषा शिक्षक और गणित शिक्षक जैसे अहम पदों पर नियुक्ति न होने से पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों को विषयवार शिक्षा नहीं मिल पा रही, जिससे उनका शैक्षणिक भविष्य खतरे में पड़ता नजर आ रहा है।

भवन की स्थिति भी बेहद खराब है। पर्याप्त कक्ष न होने के कारण कई बार छात्रों को बरामदे या खुले स्थानों में पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ता है। खराब मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। अभिभावकों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना संभव नहीं है।

इन्हीं कारणों से कई माता-पिता अपने बच्चों को मजबूरी में अन्य क्षेत्रों के स्कूलों में भेज रहे हैं। इससे गांव के बच्चों की स्थानीय स्तर पर शिक्षा की सुविधा लगभग समाप्त होती जा रही है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द खाली पदों को भरा जाए और विद्यालय के लिए उचित भवन की व्यवस्था की जाए, ताकि छात्रों को बेहतर और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल मिल सके।

UPTET news