सहयोगी बालीचौकी : शिक्षा खंड सराज की द्वितीय स्थित बालीचौकी के तहत चल रही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सोमनाचनी व इसके साथ लगती माध्यमिक पाठशालाओं बागी भनवास तथा पलाईधार में अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है।
स्थानीय पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल ने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार खराब परीक्षा परिणामों को लेकर अध्यापकों को निलंबित करने की धमकी दे रही है, वहीं पाठशालाओं में अध्यापकों की कमी के कारण पठन पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में खराब परीक्षा परिणामों को लेकर अध्यापकों को जिम्मेवार ठहराना अनुचित है। रोशन लाल ने कहा कि वर्तमान में बालीचौकी क्षेत्र की इन दुर्गम पाठशालाओं में अध्यापकों के कई पद खाली पड़े है। पाठशालाओं में पीजीटी अंग्रेजी का एक पद प्रशिक्षित कला स्नातक के पांच पद विज्ञान स्नातक के दो पद कला अध्यापक, शास्त्री, शारीरिक शिक्षक व भाषा अध्यापक के भी एक-एक पद रिक्त पडे़ है। स्थानीय लोगों ने इस बारे कई बार सरकार और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन अभी तक भी अध्यापकों के रिक्त पद भरने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक माह के अंदर इन पाठशालाओं में रिक्त पडे़ पदों को नहीं भरा गया तो लोग न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC