संवाद सहयोगी, चंबा : शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालीन जलवाहक दैनिक भोगी संघ चंबा ने मांगों के समर्थन में सोमवार को एडीएम शुभकरण ¨सह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ के अध्यक्ष ग¨जद्र कुमार ने कहा कि यदि सरकार ने 26 जून तक मांगे न मानी तो 27 जून की सुबह जलवाहक जिला मुख्यालय में शांतिपूर्वक रैली निकालेंगे।
यह रैली चंबा शहर का चक्कर काटते हुए उपायुक्त कार्यालय जाएगी। इसके बाद तीन दिन की भूख हड़ताल तथा दो दिन का क्रमिक अनशन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सभी अंशकालीन जलवाहक आमरण अनशन करेंगे। ग¨जद्र कुमार ने कहा कि अंशकालीन जलवाहक दैनिक भोगी संघ पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन व प्रदेश सरकार से गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस बारे कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इस कारण अंशकालीन जलवाहक दैनिक भोगियों में सरकार के खिलाफ रोष है।
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी आज दिन तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इस कारण अंशकालीन जलवाहकों का सरकार के खिलाफ रोष है। सेवाकाल के काफी वर्ष पूरा कर चुके अंशकालीन दैनिक भोगियों को सरकार द्वारा नियमित नहीं किया जा रहा है तथा न ही अन्य मांगों को माना जा रहा है। इस कारण इस वर्ग को को परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC