; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बीएड प्रवेश परीक्षा-2016 की मेरिट सूची जारी

जागरण संवाददाता, शिमला : बीएड प्रवेश परीक्षा-2016 की मेरिट सूची प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने जारी कर दी है। प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि संकाय वर एवं श्रेणीवार मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
उक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 8325 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इनमें से कुल 7,771 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें कला एवं वाणिज्य संकाय की मेरिट सूची में 3908, नॉन मेडिकल की मेरिट सूची में 2330 तथा मेडिकल संकाय की मेरिट सूची में 1533 अभ्यर्थी शामिल हैं। काउंसिलिंग का शेडयूल विभागाध्यक्षा, शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला अलग से जारी करेगा, जोकि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, इसलिए अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए वेबसाइट पर देखें। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष 0177-2833630, 0177-2833636 तथा 0177-2830891 पर संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news