; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गुरु ही नहीं.. पढ़ें कैसे : अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द भर्ती

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर विभिन्न योजनाओं को चला रही है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण देने के अलावा सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद जब स्कूलों में अध्यापक ही नहीं होंगे तो बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा कौन देगा।

राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में आज भी कई स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षकों की काफी कमी है। ऐसा ही एक स्कूल सिरमौर जिले का भी है जहां पर लंबे समय से अध्यापकों की कमी है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने की बातें करने वाले विभाग के आला अधिकारियों ने कभी इस ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठाई है। सरकार द्वारा किए शिक्षकों के युक्तिकरण के बाद भी गाव के स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है। सिरमौर के कोटीबोंच वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में कई महीनों से शिक्षकों की कमी है। यहा पीजीटी, टीजीटी सहित गैर शिक्षक कर्मचारियों के नौ पद खाली है। यह 12 गावों का एकमात्र स्कूल है। इन गावों के करीब 400 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस स्कूल में नौ पद खाली हैं। ऐसे में 12 गावों के एकमात्र वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी अब बीच सत्र में दूसरे स्कूलों में भी दाखिला नहीं ले सक ते हैं। इस स्कूल में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं है। पीजीटी गणित, फिजिक्स, टीजीटी नॉन मेडिकल, डीपी, पीटीआइ सहित गैर शिक्षक स्टाफ में से अधीक्षक, सहायक व लिपिक के पद भी खाली है। स्कूल में प्रधानाचार्य भी नहीं है। स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता को विभाग ने यहा प्रधानाचार्य के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
12 गावों के लोग करेंगे घेराव
स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कमेटी के प्रधान रामचंद्र भारद्वाज ने की। कमेटी के सदस्यों ने चेताया कि यदि इस मामले को लेकर कोई ठोस निर्णय जल्दी नहीं लिया गया तो 12 गावों के लोग शिक्षा विभाग का घेराव करेगे।
बढ़ रही मुश्किलें
स्कूल में स्टाफ की भारी कमी है। इस कारण दिक्कत आ रही है। हाल ही में आसपास के अपग्रेड हुए स्कूलों को भी इसी स्कूल से स्टाफ को भेजना पड़ रहा है जिससे मुश्किलें और बढ़ रही हैं।
सुंदर सिंह शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य
जल्द होगी भर्ती
अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द भर्ती की जाएगी।

मनमोहन शर्मा, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news