; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दो साल की शर्त हटाए प्रदेश सरकार : लिपिक वर्गीय महासंघ

संवाद सहयोगी, ऊना : लिपिक वर्गीय महासंघ जिला ऊना की बैठक सोमवार को बचत भवन ऊना में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष तारा ¨सह ने की। बैठक में मौजूद महासंघ के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
महासंघ के सदस्यों ने पंजाब में लिपिक वर्ग महासंघ द्वारा अपनी मांगों के लिए हर जिला में निकाली जा रही रैलियों और प्रदर्शन का समर्थन किया है। महासंघ के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंजाब की अधिसूचना 15 दिसंबर 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार भी पंजाब पैटर्न पर कनिष्ठ सहायकों को ग्रेड पे 3600 रुपये व इनीशिनल पे 14430 रुपये, वरिष्ठ सहायकों को ग्रेड पे 4400 रुपये व इनीशिनल पे 17420 रुपये, अधीक्षक ग्रेड-2 कसे ग्रेड पे 4800 व इनीशिनल पे 18250 रुपये, अधीक्षक ग्रेड-1 को ग्रेड पे 5400 व इनीशिनल पे 21000 रुपये पहली दिसंबर 2011 से वेतनमान दिया जाएं।
प्रदेश के लिपिक वर्ग का हर माह 3000 व 4000 रुपये का नुकसान हो रहा है तथा प्रदेश सरकार ने लिपिक की नियुक्ति पर 13500 का वेतनमान देने के लिए दो साल की शर्त लगाई है, उस शर्त को भी हटाया जाए। प्रदेश में जो कार्यरत लिपिक जमा दो पास नहीं, उन्हें वन टाइम राहत देकर पदोन्नत किया जाए। जैसे कि प्रदेश सरकार अन्य कर्मचारियों को राहत दे रही है। महासंघ के सदस्यों ने कहा कि अगर समय रहते लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की मांगें पूरी न हुई तो महासंघ की ओर से पंजाब राज्य की तरह हिमाचल में रैलियों व प्रदर्शन निकालने का दौर शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। महासंघ मांग करता है कि प्रदेश में हर विभाग में लिपिकों के रिक्त पदों को भरा जाए।

बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान भू¨पद्र ¨सह, महासचिव रमेश ठाकुर, गैर शिक्षक सघं के प्रधान राजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के महासचिव सजीव कुमार, आइपीएच लिपिक सघं के महासचिव राजीव कुमार, अनंत राम, हेम राज, अरुण कुमार, रशपाल, विजय, अजय, सु¨रद्र, प्रवीण, संजीव, विमला, मधु, वरुण कमल, अनिल व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news