; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नए साल पर 800 से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगा तोहफा

शिमला: उच्च शिक्षा विभाग वर्ष 2017 में टी.जी.टी. शिक्षकों को पी.जी.टी. के पदों पर पदोन्नत करने जा रहा है। इस दौरान लगभग 800 से ज्यादा शिक्षकों को विभाग नए साल का तोहफा देगा। इसके लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन पदों के लिए प्रस्तावित 954 शिक्षकों का पैनल भी विभाग ने जारी कर दिया है।
यह पदोन्नति उन्हीं टी.जी.टी. को दी जाएगी, जो मास्टर डिग्री होल्डर होंगे। विभाग ने इस दौरान प्रमोशन के लिए पात्र शिक्षकों के लिए परफोर्मा भी जारी किया है, जिसे शिक्षकों को भरक र प्रारंभिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को देना होगा।

शिक्षकों को मिलेगा तोहफा
विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि 14,500 सीनियोरिटी नम्बर तक के टी.जी.टी. शिक्षक जो पी.जी.टी. की प्रमोशन के लिए पात्र हैं और जिनका नाम पैनल में नहीं हैं, वे भी इसके लिए अपना केस शिक्षा निदेशालय को भेज सकते हैं। शिक्षकों को दोनों निदेशालयों को मामला भेजना होगा। यह पैनल 4,234 सीनियोरिटी नम्बर से शुरू किया गया है। ऐसे में पात्र शिक्षक इस प्रमोशन से वंचित न रह जाएं, इसके चलते शिक्षा विभाग ने सभी उच्च उपनिदेशकों, स्कूल प्रधानाचार्यों और हैड मास्टर्ज को इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है।

इन विषयों में मिलेगी प्रमोशन 
उच्च शिक्षा विभाग अगले वर्ष हिन्दी, इंगलिश, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इक्नोमिक्स, गणित, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी कॉमर्स, आई.पी., संगीत, होम साइंस, संस्कृत व जियोग्राफी विषय में टी.जी.टी. को पी.जी.टी. के पद पर पदोन्नत करेगा। इस बार इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि एक शिक्षक को एक ही विषय में पदोन्नति दी जाए। पिछली बार विभाग ने शिक्षकों को 2 विषयों में पदोन्नति दी थी, जिससे कई पात्र शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह गए थे।

UPTET news