; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पैट अध्यापकों को जल्द नियमित करे सरकार

संवाद सहयोगी, मंडी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से 14 वर्ष से अधिक समय से स्कूलों में सेवा दे रहे प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) को जल्द नियमित करने की मांग उठाई है।
प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड चच्योट प्रथम, चच्योट-द्वितीय व सराज-प्रथम की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पैट शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर मुख्यमंत्री से मांग उठाई गई है। मुख्यमंत्री ने पैट को आगामी समय में नियमित करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने पुन: प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि प्रदेशभर में तैनात सभी पैट शिक्षकों को बिना शर्त एकमुश्त नियमित किया जाए, ताकि लंबे समय से नियमितीकरण की आस में बैठे पैट को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को सरकार ने नई पेंशन स्कीम के दायरे में लाया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए, ताकि कर्मचारियों में पनप रहे रोष को समाप्त किया जा सके। इसके अलावा संघ ने उच्चतम न्यायालय द्वारा विद्या उपासकों के पक्ष में हुए निर्णय को जल्द लागू करने की भी मांग उठाई है। बैठक में संगठन मंत्री चुड़ामणि, प्रचार मंत्री भीम सिंह, जिला पीटीएफ के पदाधिकारी टेक चंद, चच्योट-2 के प्रधान मित्रदेव व कोषाध्यक्ष लुदरमणि आदि मौजूद रहे।

UPTET news